लखनऊः सोमवार सुबह महापौर संयुक्ता भाटिया अचानक शहर के कई मोहल्लों का निरीक्षण करने के लिए निकली. निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी और कूड़े के ढेर दिखाई दिए. सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त देखकर महापौर काफी क्रोधित हुईं और सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया, जबकि संस्था को हटाने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने शंकरा पुरवा, द्वितीय वार्ड के आदिल नगर, वसुंधरा पुरम, गन्ने का पुरवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इन इलाकों में नालियां गंदी पाई गईं. जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई दिए. ध्वस्त साफ सफाई व्यवस्था को देखकर महापौर आग बबूला हो गईं. इसके बाद उन्होंने लापरवाह सुपरवाइजर बृजेश सिंह को निलंबित कर दिया. साथ ही इस कार्यदायी संस्था को भी हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी साफ सफाई के बारे में जानकारी ली.
मौके पर नहीं मिले सफाई संविदा कर्मचारी