उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापौर के निरीक्षण में मिली खामियां, इकोग्रीन के मैनेजर पर होगी कार्रवाई - विशेष सफाई अभियान

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया को लगातार जगह-जगह कूड़ा न उठाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार को उन्होंने कई वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया.

कठोर कार्रवाई का निर्देश.
कठोर कार्रवाई का निर्देश.

By

Published : May 24, 2021, 4:21 AM IST

लखनऊ: राजधानी में नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रत्येक शनिवार,रविवार एवं सोमवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का निरीक्षण रविवार को महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा किया गया. निरीक्षण के समय नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान जोन-7 के इस्माइलगंज द्वितीय में स्थित सतवा तालाब और उसके आस-पास के क्षेत्र में कूड़ा एकत्रित पाये जाने पर महापौर द्वारा क्षेत्रीय निवासियों से वार्ता की गई. निवासियों द्वारा बताया गया कि यहां पर घरों से कूड़ा लेने के लिये कोई भी राजकीय वाहन नहीं आता है, जिस कारण वह लोग घरों का कूड़ा सड़क के किनारे ही डालते हैं.

मे. ईको ग्रीन के जोनल प्रबन्धक के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश

इस पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने तत्काल घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने वाली कार्यदायी संस्था मे. ईको ग्रीन के जोनल प्रबन्धक एवं वार्ड मैनेजर के विरूद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया. साथ ही क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवेन्द्र कुमार को प्रकरण की सूचना अपने जोनल अधिकारी को अवगत न कराये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

अवैध निर्माण हटाने का दिया निर्देश

इस्माइलगंज द्वितीय में ही सड़क के किनारे कुछ लोगों द्वारा नालियों पर रैम्प/चबूतरा बना लिये गये था, जिस कारण जल एकत्रित हो रहा था. इस पर महापौर ने अवैध निर्माण को तत्काल हटाकर नाली खोलने हेतु क्षेत्रीय नगर अभियन्ता डीडी गुप्ता को निर्देशित किया.


वीआईपी सिक्योर सर्विसेज पर 50 हजार का जुर्माना
महापौर संयुक्ता भाटिया ने इस्माइलगंज में ही सेक्टर-8 इंदिरा नगर 8/56 के सामने सीवर मेनहोल का ढक्कन टूटा पाये जाने एवं उसके आस पास मिट्टी धंस जाने के कारण जल निगम के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई किये जाने हेतु नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार तैयार : सीएम योगी

जोन-4 में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को भ्रमण के दौरान काल्विन कॉलेज वार्ड स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय, राय बिहारी लाल रोड़ और उसके आस-पास गन्दगी पाये पर कार्यदायी संस्था मे. वीआईपी सिक्योर सर्विसेज पर 50,000 रुपये का अर्थदण्ड लगाया. साथ ही साथ क्षेत्रीय पर्यवेक्षक और संविदा कर्मचारी राजेश द्वारा राजकीय कार्यो में रूचि न लेने, उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन न करने एवं प्रायः डयूटी से गायब रहने के कारण राजकीय सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिये.

92 स्थानों को कराया गया गार्बेज मुक्त
इस सफाई अभियान में इन दोनों वार्ड में विशेष सफाई अभियान में 1050 सफाई एवं अन्य कर्मचारियों को लगाते हुये 105 वाहनों की मदद से 80 मीट्रिक टन कूड़ा उठाकर 92 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया. 50 नाले/नालियों को मौके पर ही साफ कराया गया. साथ ही 18 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाते हुये स्थल को खाली कराया गया. इस दौरान 325 से अधिक अवैध बैनर एवं होर्डिग्स हटवाये गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details