उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापौर ने गांवों के लिए रवाना किया मेडिकल वाहन - free medical camps in lucknow

लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने गांव में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाने के लिए गुरुवार को मेडिकल वाहन को हरी झंडी दिखाई. इसके माध्यम से मोहनलालगंज के माटी गांव में 250 लोगों की कोरोना जांच हुई.

निशुल्क मेडिकल कैंप
निशुल्क मेडिकल कैंप

By

Published : May 27, 2021, 8:33 PM IST

लखनऊ:राजधानी में गुरुवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने रायबरेली स्थित माधव सेवा आश्रम में लघु उद्योग भारती के संयोजन से मोहनलालगंज के कल्ली पश्चिम के निकट सपेरों की बस्ती गांधीनगर में मेडिकल कैंप लगाने के लिए मेडिकल वाहन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने लघु उद्योग भारती द्वारा लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित करली गांव के गांधीनगर में कोरोना वायरस जांच व दवाई वितरण के लिए मेडिकल कैंप लगवाने की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि औद्योगिक संगठन द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है.

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इस कोरोना वायरस के दौरान शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जांच करवाकर उन्हें चिकित्सीय परामर्श और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने की महती आवश्यकता है. जिसे सरकार के साथ सामाजिक संगठनों द्वारा भी किया जाना चाहिए.

इस मौके पर लघु उद्योग भारती लखनऊ के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, संघ मित्तल, अशोक चावला, सुनील अग्रवाल के अलावा मोहनलालगंज कि सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योति कामले के साथ उनकी टीम व अन्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती से डेढ़ साल तक करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details