उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गृहकर ठीक कराने के नाम हो रही वसूली पर महापौर ने दिए FIR के निर्देश - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ में गृहकर ठीक कराने के नाम पर मनमानी वसूली हो रही है. नगर निगम के कर निरीक्षकों ने अवैध वसूली के लिए ठेके पर कर्मचारी रख लिया है. लोक मंगल दिवस में इसकी शिकायत हुई तो महापौर संयुक्ता भाटिया ने मामले की जांच करने और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है.

भ्रष्टाचार पर महापौर ने दिए FIR के निर्देश
भ्रष्टाचार पर महापौर ने दिए FIR के निर्देश

By

Published : Apr 7, 2021, 1:18 AM IST

लखनऊ : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा जोनल कार्यालयों में ही जनता की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण हेतु लोक मंगल दिवस का आयोजन हुआ. यह आयोजन अप्रैल माह के प्रथम मंगलवार को नगर निगम के जोन 1 एवं जोन 2 कार्यालय में आयोजित किया गया. इसमें महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जनता की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया. जोन 1 का लोक मंगल दिवस लालबाग स्थित नगर निगम कार्यालय पर एवं जोन 2 का लोक मंगल दिवस ऐशबाग स्थित नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया गया.

भ्रष्टाचार पर महापौर ने दिए जांच कर एफआईआर के निर्देश

ऐशबाग के अम्बेडकरनगर वार्ड के निवासी विद्यालय संचालक राजकुमार ने महापौर को बताया कि वार्ड में आरआई हरिशंकर द्वारा भेजे गए गैर विभागीय व्यक्ति अभिषेक द्वारा भवन कर की गड़बड़ी को ठीक करने की एवज में 5000 रुपए घूस की मांग की, जबकि उनका विद्यालय कर मुक्त है. ऐसी ही शिकायत रेशमा नाम की महिला ने भी करते हुए बताया कि आरआई के नाम पर उसी व्यक्ति ने कर सही कराने के नाम पर 2000 रुपए लिए. लोगों ने बताया कि उस व्यक्ति ने कई घरों से अवैध वसूली की है, जबकि नगर निगम में कार्यरत भी नहीं है. जिस पर आरआई को बुलाकर महापौर ने जबाब तलब किया. इस पर आरआई ने अनिभिज्ञता जाहिर की. महापौर ने संज्ञान लेते हुए जोनल अधिकारी को जांच कर भ्रष्टाचार करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर कराने के लिए निर्देशित किया.

महीनों से खराब पड़ा समरसेबल पंप

तिलक नगर वार्ड के दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया की उनके वार्ड में समरसेबल पंप लगा था जो विगत कई दिनों से खराब पड़ा है. पंप खराब होने से आसपास रहने वाले लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी का एकमात्र स्रोत होने के नाते सभी लोगों को पीने के पानी की बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर महापौर ने नगर अभियंता को निरीक्षण कर समरसेबल लगाने के लिए निर्देशित किया. यदुनाथ सान्याल वार्ड में रिसालदार पार्क में कार्य कर रहे कर्मचारी महेंद्र ने महापौर को बताया कि विगत 9 माह से उनकी सैलरी का भुगतान नहीं किया गया, जिस पर महापौर ने वेतन दिलाने के लिए निर्देशित किया.

प्राप्त हुईं 21 शिकायतें

लोक मंगल दिवस के अवसर पर कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें गृहकर की 3, सफाई से 1, जलसंस्थान की 02, अभियन्त्रण की 7, उद्यान से 2, तहसीलदार से 01 अन्य की 05 शिकायतें प्राप्त हुईं. इसके निस्तारण हेतु अधिकारियों को महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त ने निर्देशित किया.

नगर निगम ने चलाया एंटी पॉलिथीन अभियान

लखनऊ नगर निगम ने एंटी पॉलिथीन अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सड़कों पर कूड़ा फैलाने वाले डस्टबिन ना रखने वाले व पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 8400 का जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही दुकानदारों को साफ-सफाई बरतने का निर्देश भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें-मुख्तार जैसे कुख्यात अपराधी को कांग्रेस ने दामाद की तरह पाला : मंत्री

बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत नगर निगम साफ सफाई कर रहा है. लखनऊ की जनता से भी साफ सफाई करने की अपील कर रहा है, जिससे कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को पहला स्थान दिलाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details