उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम की महापौर ने लोगों से की अपील, राममंदिर निर्माण के लिए दें योगदान - लखनऊ की ख़बर

लखनऊ में भारतीय कंपनी संस्थान ने रविवार को भारतेंदु नाट्य अकादमी में अपने सदस्यों और छात्रों के लिये युवा समारोह पहल का आयोजन किया. सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

लखनऊ नगर निगम की महापौर ने लोगों से की अपील, राममंदिर निर्माण के लिए दें योगदान
लखनऊ नगर निगम की महापौर ने लोगों से की अपील, राममंदिर निर्माण के लिए दें योगदान

By

Published : Feb 21, 2021, 6:44 PM IST

लखनऊः भारतीय कंपनी संस्थान ने रविवार को भारतेंदु नाट्य अकादमी में अपने सदस्यों और छात्रों के लिए युवा समारोह पहल का आयोजन किया गया. इस मौके पर विशिष्ट काम करने वाले कंपनी संचिवों को सम्मानित किया गया. सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

युवा समारोह पहल का आयोजन

मेयर ने की मंदिर निर्माण योगदान की अपील

लखनऊ नगर निगम की महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोगों से अपील की, वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि में योगदान दें. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि लखनऊ स्वच्छता अभियान में 269 वें स्थान से 12वें स्थान पर आ गया है.

गीत-संगीत और नृत्य से सजा युवा समारोह

औपचारिक उद्घाटन के बाद सदस्यों और 6 छात्रों के बीच सोलो सिंगिंग, डांस फैशन रंगोली बेस्ट ऑफ वेस्ट ग्रुप डांस मेंहदी रॉक बैंड फोटोग्राफी आज की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी. प्रतियोगिता की शुरुआत वर्तिका श्रीवास्तव के नृत्य से हुई. इसके बाद ऐश्वर्या निगम, अपूर्वा श्रीवास्तव, साक्षी श्रीवास्तव और आस्था टंडन ने भी नृत्य प्रस्तुत किये. श्रेया मिश्रा का सोलो सिंगिंग और प्रज्ञा तिवारी का गायन पसंद किया गया.

सम्मानित किये गये वरिष्ठ जन

समारोह में मेरा संयुक्ता भाटिया ने वरिष्ठ कंपनी सचिव एसके पांडे, अतुल रावत, राजीव कुमार, देवेंद्र सिंह, आरके टंडन, दिवाकर श्रीवास्तव और एसपी अग्रवाल समेत कई लोगों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर चेयरमैन सुरेश ने कहा कि कंपनी सचिव के संगठन में 65 हजार सदस्य और तीन लाख से अधिक छात्र-छात्रायें जुड़ी हुई हैं. वर्तमान चेयरमैन अतुल रावत ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details