उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुनर्वास योजना के तहत लाभार्थियों को महापौर ने बांटे प्रमाण पत्र - लोकमंगल दिवस

राजधानी की महापौर संयुक्ता भाटिया ने मंगलवार को पुनर्वास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. इसके साथ ही वहां मौजूद फरियादियों की समस्याएं भी सुनी.

प्रमाण पत्र वितरित करती महापौर संयुक्ता भाटिया.

By

Published : Jul 3, 2019, 9:31 AM IST

लखनऊ:लोकमंगल दिवस के मौके पर राजधानी की महापौर संयुक्ता भाटिया ऐशबाग नगर निगम कार्यालय पहुंची. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशत किया. इसके साथ ही पुनर्वास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे.

प्रमाण पत्र वितरित करतीं महापौर संयुक्ता भाटिया.

फरियादियों की सुनी समस्याएं:

  • जुलाई महीने के पहले मंगलवार को नगर निगम जोन-1 और जोन-2 में लोकमंगल दिवस का आयोजन किया गया.
  • इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया सहित नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, जोनल अधिकारी वाह संबंधित जोन के पार्षद व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
  • इसमें लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं को सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के लिए निर्देश भी दिए.
  • इस दौरान महापौर ने 6 गरीबों को पुनर्वास योजना के तहत आवास भी आवंटित किए.
  • कैसरबाग स्थित चकबस्त रोड पर झोपड़ी डालकर रह रहे गरीब परिवारों को पुनर्वासित करते हुए ललाई सदर में आवास दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details