लखनऊःलखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया ने सामान्य/कमर्शियल गृहकर रिवाइज न करने का फैसला लिया गया है. कोरोना काल से प्रभावित जनता और व्यापारियों को महापौर ने बड़ी राहत दी है. खास बात ये है कि महापौर संयुक्ता भाटिया के कार्यकाल में जनता पर टैक्स का कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया. लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी में बजट को लेकर अभी चर्चा जारी है. ऐसे में कई अहम फैसले होने की उम्मीद और जताई जा रही है.
महापौर संयुक्ता भाटिया (Mayor Sanyukta Bhatia) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना की वजह से व्यापारी से लेकर आम जनता तक परेशान रही है. ऐसे में अतिरिक्त टैक्स न डालकर उन्हें राहत देने का फैसला लिया गया है.
आपको बता दें कि बीते कुछ समय से लगातार हाउस टैक्स को बढ़ाने को लेकर चर्चाएं चल रही थी. हालांकि मौजूदा सदन का कार्यकाल 6 महीने के बाद पूरा होने जा रहा है. ऐसे में इसे लागू करने की संभावनाओं पर पहले ही आशंका जताई जा रही थी.