उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मेयर ने सपरिवार डाला वोट, बीजेपी की जीत का किया दावा

राजधानी लखनऊ में मेयर संयुक्ता भाटिया ने अपने परिवार जनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पूरे प्रदेश में सभी 11 सीटों पर भारी मतो से जीतने वाली है.

मेयर ने वोट डाल बीजेपी की जीत का किया दावा.

By

Published : Oct 21, 2019, 6:40 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के तहत राजधानी की मेयर संयुक्ता भाटिया ने अपने परिवार के साथ दोपहर बाद मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला. बूथ से बाहर निकलते ही उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया.

मेयर ने वोट डाल बीजेपी की जीत का किया दावा.

मेयर संयुक्ता भाटिया सपरिवार किया मतदान
महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपने घर के निकट स्थित मतदान केंद्र पर सपरिवार पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया. मौके पर साथ में उनके पुत्र प्रशांत, पुत्रवधु रेशु भाटिया, पौत्र दक्ष, नाती वात्सल्य भी मौजूद रहे. उनका मतदान केंद्र गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, सिंगार नगर आलमबाग रहा.

इसे भी पढ़ें- बहराइच: विधानसभा उपचुनाव में बदली गई खराब हुई ईवीएम

11 सीटों पर बीजेपी की जीत का किया दावा
मतदान केंद्र के बूथ संख्या 114 की बूथ अध्यक्ष उनकी पुत्र वधू रिशु भाटिया हैं और इसी बूथ मतदाता सूची में उनका पूरे परिवार का नाम शामिल हैं. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पूरे प्रदेश में सभी 11 सीटों पर भारी जीत मिलने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details