उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया नामांकन, सुनाई रामायण की चौपाई - लखनऊ में सपा से मेयर प्रत्याशी

यूपी निकाय चुनाव के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था. राजधानी लखनऊ में मेयर पद के प्रत्याशियों के साथ कई पार्षदों ने भी पर्चे दाखिल किए. समाजवादी पार्टी से मेयर पद के लिए वंदना मिश्रा ने पर्चा भरा. इस दौरान उन्होंने रामचरित्र मानस की चौपाई रावण रथी, विरथ रघुवीरा..., सुनाकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 17, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 8:13 PM IST

समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया नामांकन.

लखनऊ :लखनऊ नगर निगम के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार वंदना मिश्रा ने अपने नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया है. दूसरे सेट के प्रस्तावक के रूप में समाजवादी पार्टी के नेता सौरभ यादव, अनुराग मिश्रा रहे. नामांकन के दौरान सपा नेता अमित सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने बाद नगर निगम से बाहर निकलते ही पत्रकारों के जवाब में वंदना मिश्रा ने रामचरित्र मानस की चौपाई का हवाला देते हुए कहा कि रावण रथी, विरथ रघुवीरा..., देखते जाइए चुनाव बहुत रोचक और समाजवादी पार्टी के पक्ष में हो गया है. लाव-लश्कर, गाड़ी-घोड़े से चुनाव नहीं जीता जाता है.


वंदना मिश्रा ने पत्रकारों से अपनी चुनावी प्राथमिकताएं साझा की. उन्होने कहा कि सामाजिक भेदभाव से इतर धरातल पर विकास कराया जाएगा. आईआईटी सहित सिटी प्लानिंग में लगी उच्च संस्थाओं के सहयोग से वे नगर निगम का व्यापक सर्वे करवा कर जल निकासी, जलभराव, स्वच्छ पेयजल अनियोजित विकास स्ट्रीट लाइटिंग और पटरी-फेरीवालों के लिए स्थान आदि के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार करा कर उसे लागू कराएंगी. साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों और स्वास्थ्य सेवाओं को त्वरित गति से सुधारना और उनको वार्डवार ले जा कर लोगों को दोनों सेवाएं देना उनकी प्राथमिकता होगी.

समाजवादी पार्टी से मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया नामांकन, सुनाई रामायण की चौपाई.
दोपहर बाद वंदना मिश्रा ने सपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित फ्रंटल संगठन के नेताओं से बैठकर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने वार्ड व बूथ वार जिम्मेदारी का प्लान चेक आउट किया. वंदना मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के महापौर चुनाव के लिए आईटी सेल के लोगों से भी मुलाकात कर सेल का औपचारिक उद्घाटन भी किया. महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के साथ उनके पति प्रोफेसर डॉ. रमेश दीक्षित, सपा नेता विजय यादव, अतहर हुसैन, इमरान मोहम्मद राशिद, अभिषेक दीक्षित आदि मौजूद रहे.
Last Updated : Apr 17, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details