लखनऊ:राजधानी लखनऊ में बुढ़वा मंगल के आयोजन को लेकर मेयर संयुक्ता भटिया ने आयोजनकर्ताओे से ई-भंडारा करने की अपील की. उन्होंने आयोजनकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और कहा कि, इस बार राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बुढ़वा मंगल पर गरीबों की मदद के लिए कम्युनिटी किचन में दान करें. उन्होंने कहा कि, दानकर्ता नगर निगम के मंगलमान पोर्टल पर रजिस्टर कर भंडारा सामग्री को अपने नजदीकी कमेटी किचन में दान कर सकते हैं. जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों तक भंडारे का प्रसाद पहुंचाया जा सके.
बुढ़वा मंगल पर करें ई-भंडारा
राजधानी लखनऊ की श्रेष्ठ परंपराओं में से एक पावन परंपरा है. ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल का आयोजन करना. लखनऊ के ज्यादातर गली-मोहल्ले सहित तमाम इलाकों में बड़े पैमाने पर बुढ़वा मंगल का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार परिस्थितियां बदली हुई हैं. कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लागू किया गया है. राजधानी लखनऊ रेड जोन में है. ऐसी स्थिति में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बड़े मंगल पर भंडारे आयोजित नहीं किए जा सकेंगे, लेकिन राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने एक व्यवस्था दी है.