उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुढ़वा मंगल पर ई-भंडारे का करें आयोजन, नजदीकी कम्युनिटी किचन में करें दान- महापौर लखनऊ

लखनऊ में हर वर्ष ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले बुढ़वा मंगल को लेकर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने प्रमुख आयोजनकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई- भंडारा कराने की अपील की.

etv bharat
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया आयोजनकर्ताओं से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुढ़वा मंगल पर चर्चा करती हुई

By

Published : May 12, 2020, 5:45 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में बुढ़वा मंगल के आयोजन को लेकर मेयर संयुक्ता भटिया ने आयोजनकर्ताओे से ई-भंडारा करने की अपील की. उन्होंने आयोजनकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और कहा कि, इस बार राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बुढ़वा मंगल पर गरीबों की मदद के लिए कम्युनिटी किचन में दान करें. उन्होंने कहा कि, दानकर्ता नगर निगम के मंगलमान पोर्टल पर रजिस्टर कर भंडारा सामग्री को अपने नजदीकी कमेटी किचन में दान कर सकते हैं. जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों तक भंडारे का प्रसाद पहुंचाया जा सके.

महापौर संयुक्ता भाटिया ने आयोजनकर्ताओ से ई- भंडारा कराने की अपील की


बुढ़वा मंगल पर करें ई-भंडारा
राजधानी लखनऊ की श्रेष्ठ परंपराओं में से एक पावन परंपरा है. ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल का आयोजन करना. लखनऊ के ज्यादातर गली-मोहल्ले सहित तमाम इलाकों में बड़े पैमाने पर बुढ़वा मंगल का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार परिस्थितियां बदली हुई हैं. कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लागू किया गया है. राजधानी लखनऊ रेड जोन में है. ऐसी स्थिति में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बड़े मंगल पर भंडारे आयोजित नहीं किए जा सकेंगे, लेकिन राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने एक व्यवस्था दी है.

महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा करें ई-भंडारे का आयोजन
महापौर संयुक्ता भाटिया ने राजधानी में भंडारा करने वाले आयोजनकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की और उनसे अपील की. इस बार बड़े मंगल के अवसर पर वो लोग ई भंडारा करें. मंगलमान जो लखनऊ नगर निगम का एक पोर्टल है. बड़ा मंगल के आयोजन को लेकर जिसे अनुमति मिलती है, उसके माध्यम से आवेदन करते हुए अपने नजदीकी कम्युनिटी किचन को भंडारे की सामग्री दान दें. भंडारा कम्युनिटी किचन के स्तर पर तैयार होगा और उसका प्रसाद लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा. इस भंडारे की परिकल्पना साकार होगी.


मंगलमान पोर्टल पर करें आवेदन
ई-भंडारे के आयोजन को लेकर महापौर संयुक्ता भाटिया ने मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ. रामकुमार तिवारी को यह जिम्मेदारी दी है, कि मंगलमान पोर्टल पर जो लोग आवेदन करें, उनसे संपर्क और संवाद करते हुए कम्युनिटी किचन तक दान देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details