लखनऊ:विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी की सक्रियता दिनों-दिन बढ़ती दिखाई दे रही है. इसी के तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार से पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इसमें चुनावी रणनीति बनाई जाएगी.
- बसपा की मंडलवार बैठक की शुरुआत 2 जुलाई, मंगलवार से हो रही है.
- पहले दिन बरेली, चित्रकूट, कानपुर और झांसी मंडल की बैठक बुलाई गई है.
- 6 जुलाई को लखनऊ मंडल की बैठक बुलाई गई है.
- दोनों बैठकों में मायावती खुद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगी.
- उन्हें विधानसभा उपचुनाव की तैयारी और रणनीति की जानकारी देंगी.