उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव के लिए 2 जुलाई से मंडलवार बैठक करेंगी मायावती - मायावती

बसपा ने विधानसभा की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान किया है. इसके लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने तैयारियां शुरू कर दी है. मायावती इसके लिए मंगलवार से मंडलवार बैठकें करेंगी.

बसपा अध्यक्ष मायावती.

By

Published : Jun 30, 2019, 11:24 PM IST

लखनऊ:विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी की सक्रियता दिनों-दिन बढ़ती दिखाई दे रही है. इसी के तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार से पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इसमें चुनावी रणनीति बनाई जाएगी.

मंडलवार बैठक करेंगी मायावती.
  • बसपा की मंडलवार बैठक की शुरुआत 2 जुलाई, मंगलवार से हो रही है.
  • पहले दिन बरेली, चित्रकूट, कानपुर और झांसी मंडल की बैठक बुलाई गई है.
  • 6 जुलाई को लखनऊ मंडल की बैठक बुलाई गई है.
  • दोनों बैठकों में मायावती खुद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगी.
  • उन्हें विधानसभा उपचुनाव की तैयारी और रणनीति की जानकारी देंगी.

बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा की सभी 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अकेले लड़ने का एलान किया है. ऐसे में पार्टी की इस बैठक को राजनीतिक तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है. इन बैठकों के दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के दावेदारों के नाम की सूची भी जमा कराई जाएगी. इन सूचियों में दर्ज नामों के आधार पर बसपा सुप्रीमो विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी उतारने के बारे में फैसला करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details