लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती का आज 64वां जन्मदिन है. इस मौके पर वे पार्टी कार्यालय पर केक काटेंगी. इस मौके पर पार्टी के नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पार्टी कार्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
लखनऊ: कार्यालय पर केक काटेंगी मायावती, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - मायावती का जन्मदिन
मायावती आज अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर केक काटेंगी. बसपा कार्यालय के बाहर काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी गेट पर तैनात किए गए हैं.
बसपा कार्यालय के बाहर काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी गेट पर तैनात किए गए हैं. जो भी कार्यालय के अंदर प्रवेश कर रहा है, उसकी बाकायदा जांच पड़ताल की जा रही है. कई कार्यकर्ता मायावती का जन्मदिन मनाने आए थे, उन्हें इसलिए अंदर प्रवेश नहीं दिया गया क्योंकि केक काटने के बाद ही बसपा सुप्रीमो किसी से मिल सकती हैं.
कार्यालय के आस-पास और सामने से गुजरने वाली चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. मुख्य मार्ग पर बेरिकेडिंग कर दी गई, जिससे कोई भी बड़ा वाहन कार्यालय की सड़क के सामने से न गुजर पाए.