लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए जिस तरह अधीर रंजन चौधरी ने संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी की. वह दुखद, शर्मनाक व अति निंदनीय है.
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्वीट करते लिखा कि भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की पहली महिला के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी का शानदार निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं आ रहा. इसी क्रम में लोकसभा में कांग्रेस के नेता श्री अधीर रंजन चौधरी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना अति-दुःखद, शर्मनाक व अति-निन्दनीय है. अर्थात इनके द्वारा माननीय राष्ट्रपति जी को टीवी पर ’राष्ट्रपत्नी’ कहने का विरोध करते हुए संसद की कार्यवाही भी आज बाधित हुई है. उचित होगा कि कांग्रेस पार्टी भी इसके लिए देश से माफी मांगे और अपनी जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे.