उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल से मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में शंखनाद करेंगी मायावती, दो जनसभा होंगी आयोजित - MP Legislative Assembly elections

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मायावती सोमवार को मध्य प्रदेश में दो (Mayawati two public meetings in MP) जनसभाएं करेंगी.

Etv Bharat
बसपा सुप्रीमों मायावती

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 9:34 PM IST

लखनऊ: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. सोमवार को पार्टी सुप्रीमो मायावती दो जिलों में दो जनसभाएं करेंगी. ये जनसभा अशोकनगर जिले के मुंगावली और दूसरी निवाड़ी जिले में होगी. बता दें कि मायावती एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कुल नौ जनसभाएं करने जा रही हैं.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया कि कल मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के मुंगावली में जेल बिल्डिंग के पीछे स्थिति रेशम केंद्र मैदान में सुबह एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके अलावा निवाड़ी जिले में निवाड़ी स्टेडियम मैदान में साढ़े 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद 7 नवंबर को छतरपुर और दमोह, 8 नवंबर को रीवा और सतना और 14 नवंबर को भिंड और मुरैना में रैलियां करेंगी.

इसे भी पढ़े-Lok Sabha Election 2024 : भाजपा और विपक्ष के साथ मायावती नहीं करेंगी गठबंधन, पार्टी को मजबूत करने की तैयारी

173 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा:एमपी विधान सभा चुनाव के लिए बसपा ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया है. राज्य की 230 विधानसभा सीट में से 178 सीटों पर बसपा और 52 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ेगी. बीजेपी से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा जॉइन की है. बसपा प्रमुख मायावती ने रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह को मुरैना से प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा सुप्रीमो बना रहीं खास रणनीति, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को दिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details