लखनऊ: रूस-यूक्रेन का युद्ध जारी है. इस बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों की वापसी चुनौती बनी हुई है. वहीं एक छात्र की मौत से सियासत भी गर्म हो गई है. इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार से छात्रों को निकालने की कार्रवाई तेज करने को कहा है.
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "रूस व यूक्रेन जंग के घमासान में मेडिकल छात्र की मौत की खबर अति-दुःखदाई है. पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. इस घटना से कर्नाटक में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चिन्ता की लहर दौड़ गयी है. ऐसे में सरकार और भी प्रभावी कदम उठाए."
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है, "यूक्रेन में जंग की विभीषिका से जान बचाने के लिए बंकरों में छात्र ठहरे हैं. जीवन की जद्दोजहद में फंसे करीब 15 हजार भारतीय छात्रों की सकुशल घर वापसी की जाए. इसके लिए केन्द्र सरकार को और भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है.