उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द निकाले सरकार : मायावती - रूस-यूक्रेन का युद्ध

बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार से छात्रों को निकालने की कार्रवाई तेज करने को कहा है. उन्होंने कहा कि रूस व यूक्रेन जंग के घमासान में मेडिकल छात्र की मौत की खबर अति-दुःखदाई है. कार और भी प्रभावी कदम उठाए.

etv bharat
बसपा प्रमुख मायावती

By

Published : Mar 2, 2022, 8:42 PM IST

लखनऊ: रूस-यूक्रेन का युद्ध जारी है. इस बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों की वापसी चुनौती बनी हुई है. वहीं एक छात्र की मौत से सियासत भी गर्म हो गई है. इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार से छात्रों को निकालने की कार्रवाई तेज करने को कहा है.

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "रूस व यूक्रेन जंग के घमासान में मेडिकल छात्र की मौत की खबर अति-दुःखदाई है. पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. इस घटना से कर्नाटक में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चिन्ता की लहर दौड़ गयी है. ऐसे में सरकार और भी प्रभावी कदम उठाए."

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है, "यूक्रेन में जंग की विभीषिका से जान बचाने के लिए बंकरों में छात्र ठहरे हैं. जीवन की जद्दोजहद में फंसे करीब 15 हजार भारतीय छात्रों की सकुशल घर वापसी की जाए. इसके लिए केन्द्र सरकार को और भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:UP Election 2022: छठवें चरण का मतदान कल, सीएम योगी समेत कई मंत्री और विपक्षियों की प्रतिष्ठा दांव पर

अपने अगले ट्वीट मायावती ने लिखा है, "यूपी सहित देश के कई राज्यों के छात्र अभी फंसे हैं. इनमें कुछ ही छात्रों की वापसी अब तक हो पाई है, जिससे पूरे देश में बेचैनी भी काफी बढ़ रही है."

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details