लखनऊ: कोरोना महामारी की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही उठा-पटक के बीच रविवार (14 जून) को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से बसपा प्रमुख मायावती ने इसे बेरोजगार और गरीब जनता का आर्थिक शोषण बताते हुए ट्वीट किया-
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को मायावती ने गरीब जनता का बताया आर्थिक शोषण
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया.
विश्व तेल बाजार में मंदी व इसके दामों में जबर्दस्त कमी के बावजूद अपने भारत देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि कोरोना महामारी व लाॅकडाउन से पीड़ित करोड़ों गरीब व बेरोजगार जनता का आर्थिक शोषण व उनके प्रति अन्याय नहीं तो और क्या है? ऐसा क्यों ?
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को पेट्रोल 60 पैसे की तेजी के साथ 77.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल भी यहां 60 पैसे की तेजी के साथ 67.84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.