गुप्त 'चुनावी बांड स्कीम' से इस धनबल के खेल को मिल रही हवा: मायावती - चुनावी बांड योजना
10:50 April 08
'चुनावी बांड' पर मायावती ने किया ट्वीट
लखनऊ :'चुनावी बांड' सम्बंधित याचिका को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट जगत व धन्नासेठों के धनबल के प्रभाव ने देश में चुनावी संघर्षों में गहरी अनैतिकता व असमानता की खाई और 'लेवल प्लेइंग फील्ड' खत्म करके यहां लोकतंत्र एवं लोगों का बहुत उपहास बनाया हुआ है. गुप्त 'चुनावी बांड स्कीम' से इस धनबल के खेल को और भी ज्यादा हवा मिल रही है.
बपसा सुप्रीमो ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, "अब काफी समय बाद सुप्रीम कोर्ट चुनावी बांड से सम्बन्धित याचिका पर सुनवाई शुरू करेगा. उम्मीद की जानी चाहिए कि धनबल पर आधारित देश की चुनावी व्यवस्था में आगे चलकर कुछ बेहतरी हो. चुनिन्दा पार्टियों के बजाय गरीब-समर्थक पार्टियों को खर्चीले चुनावों की मार से कुछ राहत मिल सके.