लखनऊः बसपा प्रमुख मायावती ने मॉल, रेस्टोरेंट, बाजार और धर्मिक स्थलों के खोले जाने को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अनलाॅक-1 के तहत आज से जो भी स्थल और बाजार आदि खोले जा रहे हैं, वहां जाने के लिए लोगों को सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. यदि बहुत जरूरी है तब ही वहां जाएं, वरना जाने से बचें.
अनलॉक-1: मायावती ने किया ट्वीट, कहा- बहुत जरूरी हो तभी जाएं बाहर
बसपा प्रमुख मायावती ने अनलॉक-1 में खोले जा रहे होटलों, मंदिरों और बाजारों को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा की अगर बहुत जरूरी हो तो तभी घर से बाहर निकलें. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दूसरे प्रदेश से आए लोगों को इलाज न देना दुर्भाग्यपूर्ण है.
बसपा प्रमुख मायावती.
दूसरे ट्वीट में उन्होंने दिल्ली सरकार पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यहां पूरे देश से लोग अपने जरूरी कार्यों से आते रहते हैं. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अचानक बीमार पड़ जाता है तो उसको यह कहकर कि वह दिल्ली का नहीं है, इसलिए दिल्ली सरकार उसका इलाज नहीं होने देगी. यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण. उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र को इसमें जरूर दखल देना चाहिए.