उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप कांड का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, मायावती ने किया ट्वीट- अब मिलेगा न्याय

उन्नाव रेप कांड का सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लिए जाने को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अति-स्वागत योग्य बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इससे पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.

बसपा सुप्रीमों मायावती (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 31, 2019, 1:06 PM IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्नाव रेप कांड मामले का सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लिए जाने पर खुशी जाहिर की है. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया कि 'उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार की हत्या का प्रयास व मुकदमों की वापसी हेतु विधायक द्वारा धमकी का आरोप काफी गंभीर मामला है. जिसका माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लिया जाना अति-स्वागत योग्य है. बीएसपी मा. कोर्ट का धन्यवाद अदा करती है. इससे पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है'.

अभियुक्त विधायक को सत्ताधारी बीजेपी का लगातार संरक्षण रहा है, यह कोई लुकी-छिपी बात नहीं है. यही कारण है कि किसी न किसी बहाने रेप आदि का यह केस सीबीआई के पास होने के बावजूद काफी लम्बे समय से लम्बित पड़ा है व जिस कारण पीड़िता स्वयं नए हादसे का शिकार होकर मरणासन्न है. अति-दुःखद!

ABOUT THE AUTHOR

...view details