उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'ताण्डव' विवाद पर मायावती ने दी तीखी प्रतिक्रिया - मायावती की प्रतिक्रिया

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ताण्डव वेब सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस वेब सीरीज से उन दृश्यों को हटाने की मांग है जो कि आपत्तिजनक हैं.

मायावती
मायावती

By

Published : Jan 18, 2021, 12:11 PM IST

लखनऊ: वेब सीरीज ताण्डव को लेकर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां लखनऊ के हजरतगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है, तो वहीं अब इस पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ' 'ताण्डव' वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details