लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से नए कृषि कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके लिखा है कि 'केंद्र की सरकार को हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसानों के साथ हठधर्मिता वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया दिखाना चाहिए'. मायावती ने किसानों के साथ उनकी मांगों को स्वीकार करके तत्काल तीनों को वापस लेना चाहिए पुरजोर मांग की है.
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रही हैं. आज एक बार फिर उन्होंने ट्वीट करके केंद्र से किसानों के साथ सहानुभूति पूर्ण रवैया दिखाते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हठधर्मिता नहीं दिखानी चाहिए. उनके साथ सहानुभूति दिखाते हुए किसानों के हित में कृषि कानून वापस लेने चाहिए.
पिछले 24 दिन से किसान कर रहे हैं आंदोलन
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं. पिछले 24 दिन से किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं और कानून वापस करने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं केंद्र सरकार इन कानूनों में संशोधन के लिए तो राजी है, लेकिन कानून वापस नहीं करने की बात नहीं कह रही है.