लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बसपा का मानना है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के अति-अहम मामले में प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल और इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कोरोना संकट के समय पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते कहा कि निजी क्षेत्र की बजाए सरकारी पहल और इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है.
PM मोदी के आर्थिक पैकेज पर मायावती का ट्वीट, दी सलाह - आर्थिक पैकेज पर मायावती का ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर के बजाए सरकारी पहल और इसके जरिए देश की पूंजी में विकास की ज्यादा जरूरत है.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि इस पर ईमानदारी से अमल करने से ही गरीबी और बेरोजगारी सहित देश की अन्य मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव होगा. मायावती ने बुधवार को ट्वीट करके सरकार को यह सलाह दी है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन के दौरान कोरोना वायरस संकट काल से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने स्वदेशी चीजों को अपनाने की अपील की थी. साथ ही इसके प्रति लोगों को जागरूक होने के लिए भी कहा था.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन: पेट्रोल पंपों पर पसरा है सन्नाटा, खपत में आई भारी गिरवाट