उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कागजी खानापूर्ति करने की बजाए किसानों की मदद करे सरकार: मायावती - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी में बारिश, आंधी-तूफान और ओलाबृष्टि से किसानों का भारी नुकसान हुआ है. इसको लेकर मायावती ने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार को कागजी खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करनी चाहिए.

उत्तर प्रदेश समाचार.
ओलावृष्टि पर मायावती ने किया ट्वीट.

By

Published : Mar 14, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 12:45 PM IST

लखनऊः प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों का भारी नुकसान हुआ है. इस मायावती ने ट्वीट कर सरकार से किसानों की मदद की मांग की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में कल रात एक बार फिर भीषण आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि व पेड़ गिरने आदि से भारी जान-माल के हानि की खबर है.

उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि यूपी और केन्द्र सरकार खासकर किसानों और आमजनता को समुचित राहत पहुंचाने के लिए कागजी खानापूर्ति करने के बजाए, तत्काल सार्थक कार्रवाई करें तो बेहतर होगा. गौरतलब हो कि प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से रुककर तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details