उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- पूंजीपति देश का पैसा विदेशों में जमा कर रहे - अग्निवीर

लखनऊ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बेरोजगारी महंगाई और भारतीय पूंजीपतियों व धन्नासेठों की स्विटजरलैंड के बैंकों में जमा धन पर हमला बोला है, सेना भर्ती को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला और ट्वीट करके कहा कि सेना भर्ती की व्यवस्था से देश का युवा वर्ग पूरी तरह से असंतुष्ट और आक्रोशित है.

ETV BHARAT
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती

By

Published : Jun 17, 2022, 12:05 PM IST


लखनऊःबहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बेरोजगारी महंगाई, भुखमरी जैसे विषयों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश मंहगाई और गरीबी से जूझ रहा है. जबकि, भारत के पूंजीपति लोग पैसा विदेशों में जमा कर रहे हैं. पैसा जमा करने का रिकार्ड बिलियन में पहुंच चुका है.

मायावती ने ट्वीट करके कहा कि भारतीय पूंजीपतियों व धन्नासेठों की स्विटजरलैण्ड के बैंकों में जमा धन 14 वर्ष के रिकार्ड स्तर पर 3.83 बिलियन फ्रैंक पहुंच गया है. देश गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी आदि के अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा है. देश के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वे कैसे खुश हों ?


पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सेना भर्ती को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होने ट्वीट करके कहा कि सेना भर्ती की नई व्यवस्था से देश का युवा वर्ग पूरी तरह से असंतुष्ट वा आक्रोशित है. ऐसे में सरकार को अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लंबित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ’अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है.

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में दर्ज सभी मामले सरकार ने लिए वापस

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इसे लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद भी देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है. इसलिए वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं. सेना भर्ती को लेकर यूपी के कई जिलों में छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार को छात्रों की मांग माननी चाहिए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details