लखनऊ: राजस्थान के दौसा जिले में मूक बधिर दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जाहिर की है. घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान सरकार पर बड़ा हमला बोला है. मायावती ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना के आरोपियों को राजस्थान सरकार संरक्षण दे रही है.
लखनऊ: मायावती के निशाने पर राजस्थान सरकार, लगाए गंभीर आरोप
राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने गैंगरेप के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, पिछले 4 अगस्त को दिव्यांग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन सभी आरोपी अभी तक भी नहीं पकड़े गए हैं, जिसको लेकर मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि राजस्थान में जिला दौसा के ग्राम बगड़ी की मूक बधिर दलित बालिका के साथ पिछले 4 अगस्त को किए गए गैंगरेप के सभी आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. पीड़ित परिवार की शिकायत है कि राजस्थान की कांग्रेसी सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है जो अति दुखद और अति निंदनीय है.
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में इस गैंगरेप की घटना को लेकर राजस्थान सरकार से मांग की है कि वह अपने दलित विरोधी मानसिकता और कार्यशैली को त्याग कर गैंगरेप के सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए.