लखनऊ:साल 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव(up assembly elections 2022) होने हैं. ऐसे में सारी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं बसपा प्रमुख मायावती(mayawati)भी इस बार जोर-शोर से चुनावी रणनीति तैयार करने में लगी हैं. मायावती इन दिनों लगभग हर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देती हैं. इसी क्रम में उन्होंने आज ट्वीटर के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. मायावती ने पंजाब के कांग्रेसी सीएम द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में किसान आंदोलन (farmers protest) को बदनाम करने पर प्रकिक्रिया दी है. उन्होंने कहा किचुनावी स्वार्थ की राजनीति को जनता खूब समझती है. कांग्रेस (congress) को ऐसा करके कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.
मायावती का ट्वीट
मायावती ने ट्वीट में लिखा कि, पंजाब के कांग्रेसी सीएम द्वारा किसानों के आन्दोलन को लेकर विभिन्न आशंकाएं व्यक्त करते हुए पीएम को लिखे गये पत्र में नए कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे किसानों के आन्दोलन को बदनाम करने की साजिश की गई है. उन्होंने लिखा कि किसानों के आन्दोलन की आड़ में चुनावी राजनीति करना अनुचित है.
उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट किए. दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, सीमावर्ती राज्य पंजाब की सरकार को जिन भी चुनौतियों का सामना करना है, उसके प्रति गंभीर होकर केन्द्र का सहयोग लेना, अनुचित नहीं है, लेकिन इसकी आड़ में किसानों के आन्दोलन को बदनाम करना और चुनावी स्वार्थ की राजनीति को जनता खूब समझती है. कांग्रेस को ऐसा करके कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.