लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर मध्यप्रदेश के पथरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार को पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों पर आने पर भी रोक लगा दी गई है. बसपा सुप्रीमो द्वारा किए गए ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई है.
CAA का समर्थन करना पड़ा भारी, मायावती ने MP के MLA को दिखाया बाहर का रास्ता - बसपा विधायक रमाबाई परिहार
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर मध्यप्रदेश के पथरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
![CAA का समर्थन करना पड़ा भारी, मायावती ने MP के MLA को दिखाया बाहर का रास्ता etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5528300-thumbnail-3x2-im.jpg)
मायावती ने किया ट्वीट
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि जबकि बसपा ने सबसे पहले इस कानून को विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका विरोध किया था. संसद में भी इसके विरुद्ध वोट दिया था. इस कानून की वापसी को लेकर भी राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया, फिर भी विधायक परिहार ने सीएए का समर्थन किया. पहले उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी गई थी.