लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने नव वर्ष पर उत्तर प्रदेश सहित पूरे देशवासियों को बधाई एवं अनेक शुभकामनाएं दी हैं. मायावती ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकारों पर करारा हमला बोला है. मायावती ने कहा कि नया साल सबके लिए शुभ हो लेकिन भगवान ना करें कि पुराने साल की तरह यह साल भी हो.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कुदरत से यह भी कामना करती हूं कि इस बार का नववर्ष पिछले वर्ष की तरह अति दुखदाई और कष्टदायक न हो. पिछला वर्ष सन 2019 का बीजेपी और इनकी केंद्र और राज्य सरकारों की खासकर सांप्रदायिक और संकीर्ण सोच एवं कार्यशैली होने की वजह से ज्यादा विभाजनकारी और भारतीय संविधान को कमजोर करने वाला रहा है.
धार्मिक भावनाओं को न पहुंचे ठेस