उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएसपी ने दोहराई जाति जनगणना की मांग, मायावती ने कहा-केंद्र सरकार जल्द ले फैसला - यूपी पाॅलिटिक्स

जाति जनगणना का मुद्दा अब देशव्यापी होता जा रहा है. विपक्षी राजनीतिक दल काफी गंभीरता दिखा रहे हैं. मायावती ने भी केद्र सरकार से जल्द फैसला लेने के बाबत ट्वीट किया है. हालांकि जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार ने अभी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 4:10 PM IST

लखनऊ : बिहार में जातीय जनगणना होने के बाद अब विभिन्न राज्यों में जातीय जनगणना की मांग जोर पकड़ती जा रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार जातीय जनगणना कराए जाने की वकालत कर रहे हैं तो वहीं अब अन्य दल भी केंद्र सरकार पर जातीय जनगणना कराने का दबाव बनाने में लगे हैं. बहुजन समाज पार्टी ने भी केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना कराई जाने की मांग की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.




बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ट्वीट :बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि संसद के आगामी चार दिसम्बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने सरकार से देश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग फिर से की है. अब जबकि इसकी मांग देश के कोने-कोने से उठ रही है, केन्द्र सरकार की तरफ से इस बारे में अविलम्ब सकारात्मक कदम उठाना जरूरी है.

भाजपा की नींद उड़ा रहे ये मुद्दे :मायावती ने कहा है कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, बदहाल सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था से त्रस्त व जातिवादी शोषण-अत्याचार से पीड़ित देश के लोगों में जातीय जनगणना के प्रति जो अभूतपूर्व रुचि/जागरूकता है वह भाजपा की नींद उड़ाए है. कांग्रेस अपने अपराधों पर पर्दा डालने में व्यस्त है. वैसे विभिन्न राज्य सरकारें ’सामाजिक न्याय’ की दुहाई देकर आधे-अधूरे मन से जातीय जनगणना कराकर जनभावना को काफी हद तक साधने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन इसका सही समाधान तभी संभव है जब केन्द्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर सही जातीय जनगणना कराकर लोगों को उनका हक देना सुनिश्चित करेगी.





यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती पर साधा निशाना, बोले-लोकतंत्र में किसे कुर्सी पर बैठाना है यह तय करेगी जनता

CAA हिंसा में मरने वालों के परिवार को आर्थिक सहायता दे सरकार: मायावती

ABOUT THE AUTHOR

...view details