लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने पंचायत चुनाव में सत्ता व सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. कहा कि इसके बावजूद 25 से अधिक जिलों में बसपा ने शानदार प्रदर्शन किया. इसे लेकर उन्होंने पार्टी वर्करों को बधाई दी है. एक बयान जारी कर मायावती ने कहा कि यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार तक जारी रही. इसमें सत्ता व सरकारी मशीनरी का भारी दुरुपयोग एवं विरोधी पार्टियों द्वारा अपार धनबल के इस्तेमाल के बावजूद बसपा ने प्रदेश में जो परिणाम हांसिल किये हैं, वह अति-उत्साहवर्द्धक हैं.
विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरने वाले हैं ये परिणाम
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पंचायत चुनाव में अच्छी जीत अगामी विधानसभा चुनाव के लिए लोगों में नई उर्जा, जोश भरने व हौंसले बुलंद करने वाला है. मायावती ने प्रदेश की जनता का तहेदिल से आभार व्यक्त किया. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी. विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए जितने भी निर्दलीय उम्मीदवार कामयाब हुए हैं, उनमें से ज्यादातर बीएसपी से जुड़े लोग हैं जिन्होंने खासकर रिजर्व सीटों पर आम सहमति नहीं बन पाने पर अपने दम पर ही चुनाव लड़कर जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें :सुरेश रैना ने सीएम योगी से मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, सोनू सूद बने मसीहा