उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बयान पर मायावती का पलटवार, अपना घर संभाल नहीं पा रहे, बसपा पर आरोप लगा रहे - UP latest news

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीखा प्रहार किया है.  राहुल पर मायावती की नाराजगी उनके बयान से नजर आ रही है.

राहुल गांधी के बयान पर मायावती का पलटवार, अपना घर संभाल नहीं पा रहे, बसपा पर आरोप लगा रहे
राहुल गांधी के बयान पर मायावती का पलटवार, अपना घर संभाल नहीं पा रहे, बसपा पर आरोप लगा रहे

By

Published : Apr 10, 2022, 1:45 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीखा प्रहार किया है. राहुल पर मायावती की नाराजगी उनके बयान से साफ नजर आ रही है. मायावती ने कहा है कि कांग्रेस की जातिवादी भावना साफ दिखती है. राहुल के बयान में जातिवादी मानसिकता है. कांग्रेस अपने बिखरे घर को संभाल नहीं पा रही है, बसपा पर आरोप लगा रहे हैं.

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का कहना है कि कांग्रेस का हाल खिसियानी बिल्ली जैसा है. उसके नेता लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. उन्हें राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस रोक नहीं पा रही है और बसपा पर अनर्गल आरोप लगाने में जुटे हुए हैं. बसपा के प्रति इनकी नफरत साफ नजर आ रही है. कांग्रेस बसपा पर गलत आरोप लगा रही है. मैं राहुल की बातों का खंडन करती हूं. किसी भी टिप्पणी से पहले उन्हें सोचना चाहिए. मुझ पर भाजपा से मिलने का आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बसपा की कार्यशैली पर जबरन उंगली उठा रहे हैं.


गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही बयान दिया है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने कई बार बसपा अध्यक्ष मायावती से संपर्क साधा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा ही नहीं बल्कि भाजपा का साथ दिया क्योंकि उन्हें सीबीआई और ईडी का डर सता रहा है. राहुल के इसी बयान का मायावती ने खंडन करते हुए पलटवार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details