भाई आनंद के खिलाफ कार्रवाई के बाद बीजेपी पर जमकर बरसीं माया - उत्तर प्रदेश समाचार
बसपा अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी पर बसपा और खुद के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने भाई आनंद के खिलाफ कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी के इस हथकंडे से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
मायावती (फाइल फोटो).
लखनऊ:बसपा अध्यक्ष मायावती ने भाई आनंद के खिलाफ कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बसपा और खुद के खिलाफ बीजेपी द्वारा साजिश रचे जाने का आरोप लगाया. साथ ही अपने लोगों को संदेश दिया कि बीजेपी के इस हथकंडे से वह डरे नहीं और अपना व्यवसाय जारी रखें. मायावती ने कहा कि भाजपा को बसपा का बढ़ता हुआ कद रास नहीं आ रहा है, इसलिए वह बसपा को रोकने के लिए ये सारे हथकंडे अपना रही है.
- बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है.
- मायावती ने कहा कि केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तभी से बसपा के साथ ही दलित और पिछड़े वर्ग के खिलाफ साजिश रची जा रही है.
- मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी विभागों को निजी हाथों में देने की तैयारी की जा रही है.
- मायावती ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जो दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी, उसे खत्म करने की एक तरह की साजिश रची जा रही है.
- बसपा प्रमुख ने कहा कि हमारे लोग डरें नहीं, अपना बिजनेस ठीक ढंग से करते रहें.
- बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो चंदे के नाम पर पैसा इकट्ठा किया, उसका खुलासा क्यों नहीं किया. उनकी पार्टी की संपत्ति को क्यों बढ़ी है.
- इससे पहले मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला था.