लखनऊ:कांशीराम की जयंती पर रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजिल अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा की कुछ राजनीतिक लोग बाबा साहब के नाम का प्रयोग करके दलित भाइयों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांशीराम ने हमेशा दलितों, गरीबों के लिए काम किया. वो जातिवादी मीडिया के खिलाफ थे. पार्टी के लोग जातिवादी मीडिया से दूर रहें. सियासी फायदे के लिए राजनीतिक पार्टियां दलितों का इस्तेमाल कर रही हैं.
कुछ लोग बाबा साहब के नाम से अपने व्यक्तिगत स्वार्थ और लालच में विभिन्न संगठन में पार्टी बनाकर इन दुखी और पीड़ित लोगों बांटने में लगे. इससे इन लोगों को तो कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि इससे इन वर्गों की विरोधी और जातिवादी नीतियों की फूट डालो और राज करो की नीति जरूर कामयाब हो जाएगी. जिससे ये लोग हमेशा लाचार और गुलाम बने रहे. इस दौरान उन्होंने यूपी में चार बार बनी बसपा सरकार का पूरा श्रेय कांशीराम को दिया.