लखनऊ:उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने आजमगढ़ में दलित बेटियों के साथ हुई छेड़खानी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. साथ ही सलाह दी है कि आगे भी मुख्यमंत्री को इसी प्रकार से त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. वह चाहे जिस जाति, धर्म की बहन-बेटी क्यों न हो.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करके कहा कि यू.पी में चाहे आजमगढ़, कानपुर या अन्य किसी भी जिले में खासकर दलित बहन-बेटी के साथ हुये उत्पीड़न का मामला हो या फिर अन्य किसी भी जाति व धर्म की बहन-बेटी के साथ हुए उत्पीड़न का मामला हो, उसकी जितनी भी निन्दा की जाये, वह कम है.