उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी की इस कार्रवाई की मायावती ने की तारीफ, कहा- यह अच्छी बात है - lucknow news

राजधानी लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ में दलित बेटियों के साथ हुई छेड़खानी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई को सराहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री को आगे भी ऐसे ही त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.

lucknow news
बसपा प्रमुख मायावती.

By

Published : Jun 13, 2020, 1:36 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने आजमगढ़ में दलित बेटियों के साथ हुई छेड़खानी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. साथ ही सलाह दी है कि आगे भी मुख्यमंत्री को इसी प्रकार से त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. वह चाहे जिस जाति, धर्म की बहन-बेटी क्यों न हो.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करके कहा कि यू.पी में चाहे आजमगढ़, कानपुर या अन्य किसी भी जिले में खासकर दलित बहन-बेटी के साथ हुये उत्पीड़न का मामला हो या फिर अन्य किसी भी जाति व धर्म की बहन-बेटी के साथ हुए उत्पीड़न का मामला हो, उसकी जितनी भी निन्दा की जाये, वह कम है.

उन्होंने कहा कि, चाहे इसके दोषी किसी भी धर्म, जाति व पार्टी के बड़े से बड़े नेता व कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हों, उनके विरुद्व तुरन्त व सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चहिये. बी.एस.पी का यह कहना व सलाह भी है.

मायावती ने कहा है कि, खासकर अभी हाल ही में आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ हुये उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को लेकर यू.पी. के मुख्यमंत्री देर आये पर दुरस्त आये, यह अच्छी बात है. लेकिन बहन-बेटियों के मामले में कार्रवाई आगे भी तुरन्त व समय से होनी चाहिये तो यह बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details