लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के 16वें परिनिर्वाण दिवस पर रविवार को पार्टी मुख्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए. उन्होंने कांशीराम को याद किया. काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने भी कांशीराम की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
बसपा मुखिया मायावती परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम के दौरान काफी खुश नजर आईं. उनके चेहरे पर अलग ही मुस्कान बिखरी हुई थी. पुष्पांजलि अर्पित करने से पहले लाइन में लगे पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मायावती ने मुलाकात की. उनका अभिवादन स्वीकार किया. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मायावती ने कार्यालय पर बैठक भी की और इस दौरान उन्होंने आगामी निकाय चुनाव पर फोकस करने के निर्देश भी दिए. संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श हुआ. जिलों पर आज आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के बारे में भी पदाधिकारियों से जानकारी हासिल की. उन्होंने सदस्यता अभियान पर जोर देने के लिए पदाधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए.