लखनऊ: एक फरवरी को संसद में केंद्र सरकार का आम बजट पेश होगा. आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. उन्हें लग रहा है कि महंगाई के इस दौर में सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाला आम बजट आम लोगों की ख्वाहिशों पर पानी नहीं फेरेगा, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. हर वर्ग कल के आम बजट की प्रतीक्षा कर रहा है.
आम बजट पेश होने से एक दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र में अभिभाषण दिया. आम बजट को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया (Mayawati on Budget 2023) कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को अभिभाषण में केन्द्र की ओर से कही गई बातें और किए गए दावे देश की 100 करोड़ से अधिक महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि से त्रस्त जनता की सान्त्वना व शान्ति के लिए बहुत ही कम हैं. लोग सुखी होंगे तभी देश बढ़ेगा.