लखनऊ:लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से 20 नेताओं की पार्टी सूची में इस बार मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को भी शामिल किया है. आकाश आनंद बसपा की रैलियों में स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आएंगे.
लोकसभा चुनाव के आगाज के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है. बसपा की तरफ से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती और सतीश चंद्र मिश्रा के साथ आकाश आनंद भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. इतना ही नहीं लिस्ट में जिन भी स्टार प्रचारकों का नाम है, आकाश उनमें सबसे युवा चेहरा हैं.
कौन हैं आकाश आनंद
आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद के बेटे हैं. उन्होंने विदेश से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद अपनी बुआ मायावती के राजनीतिक कार्यक्रमों खासकर सोशल मीडिया पर बीएसपी और मायावती के मूवमेंट को आगे बढ़ा रहे थे.
..इस कारण मायावती चलाने लगी ट्विटर