लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट में कहा है कियूपी में समुचित सुविधा के अभाव में जान जोखिम में डालकर कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे डाक्टरों पर सरकारी दबाव/धमकी से स्थिति बिगड़ रही है. वाराणसी में 32 स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों का इस्तीफा जिसका कारण है. सरकार बिना भेदभाव और पूरी सुविधा देकर उनसे सेवा ले तो बेहतर होगा.
साथ ही कोरोना केन्द्रों और निजी अस्पतालों में भी कोरोना स्वास्थ्यकर्मियों की स्थिति काफी खराब है, जिस कारण उन्हें आत्महत्या का प्रयास करने तक को मजबूर होना पड रहा है, जो अति-दुःखद है. सरकार व्यावहारिक नीति बनाकर और समुचित संसाधन देकर सही से उसपर अमल करे, बीएसपी की यह मांग है.