तेल की बढ़ती कीमकत पर मायावती का वार, 'हल निकाले सरकार' - लखनऊ समाचार
पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों को हलकान किया हुआ है. आलम यह है कि सरकारी तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रहे हैं. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सरकार से इसका हल निकालने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया कि "देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमत पर से सरकारी नियंत्रण हटने के बाद इनके दाम बेलगाम होकर जिस प्रकार तेजी से अनवरत बढ़ रहे हैं उससे हर जगह हाहाकार मचा हुआ है. जनता का जीवन अति दुखी और त्रस्त है. स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लेकर सरकार इसका हल निकाले."