लखनऊ:पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रमजान महीने की दिली मुबारक और शुभकामनाएं दी हैं. शुभकामनाओं के साथ ही मायावती ने लोगों से लॉकडाउन के अनुपालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई, बहन सारी इबादतें घर में रहकर ही करें.
मायावती ने दी रमजान की मुबारकबाद, बोलीं- लॉकडाउन का करें अनुपालन - रमजान की शुभकामनाएं
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करके रमजान महीने की मुबारकबाद और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपील की है कि रमजान के पाक महीने में मुस्लिम भाई, बहन सारी इबादतें घर में रहकर ही करें.
![मायावती ने दी रमजान की मुबारकबाद, बोलीं- लॉकडाउन का करें अनुपालन मायावती ने दी रमजान की मुबारकबाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6919326-742-6919326-1587709839610.jpg)
मायावती ने दी रमजान की मुबारकबाद
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वैसे तो नमाज, इफ्तार, तरावीह आदि साथ मिलजुलकर करने का अमल है, लेकिन कोरोना प्रकोप का तकाजा है कि ये इबादतें घर में रहकर की जाएं और लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. ताकि आप और आपके पड़ोसी दोनों ही कोरोना वायरस से महफूज रहें. व्यापक देशहित और जनहित में यही कामना है.
ये भी पढ़ें-यूपी में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी मुकदमों की सुनवाई