लखनऊ : समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद बसपा में दोस्ती का असर दिखने लगा है. सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाली बसपा ने सोशल मीडिया पर आगाज कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर अपना अधिकारिक अकाउंट बनाकर इसकी शुरुआत की है.
दरअसल, अभी तक बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी थी. वह सोशल मीडिया पर बसपा का प्रचार नहीं करती थीं, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद बसपा में दोस्ती का असर दिखने लगा है. पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की नसीहत देने वाली बसपा और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पर आगाज कर दिया है.
सोशल मीडिया पर बसपा का आगाज, बनाया गया मायावती का ट्विटर अकाउंट - मायावती का ट्विटर अकाउंट
सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाली बसपा ने सोशल मीडिया पर आगाज कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर अपना अधिकारिक अकाउंट बनाकर इसकी शुरुआत की है. इतना ही नही पार्टी ने इस ट्विटर अकाउंट को मायावती का आधिकारिक अकाउंट बताने के लिए प्रेस नोट भी जारी किया है.
मायावती द्वारा बनाया गया ट्विटर अकाउंट.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है और कहा है कि पार्टी अध्यक्ष से संपर्क करने के लिए ट्विटर एक उचित माध्यम होगा. ट्विटर पर @sushrimayawati के नाम से बसपा सुप्रीमो मायावती का अकाउंट बनाया गया है. इतना ही नही पार्टी ने इस ट्विटर अकाउंट को मायावती का आधिकारिक अकाउंट बताने के लिए प्रेस नोट तक जारी किया है.