लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (BSP National President Mayawati) ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बधाई दी है. मायावती ने ट्वीट किया कि 'भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं और राहुल गांधी की तरफ से इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद'. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को बधाई दी है और आमंत्रण देने के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा है.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मायावती ने किया ट्वीट, राहुल गांधी को दीं शुभकामनाएं - राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह
सोमवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (BSP National President Mayawati) ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी हैं. बता दें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बसपा को भी न्योता दिया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. लगभग 3000 किलोमीटर की यात्रा अब तक पूरी भी हो चुकी है. मंगलवार को राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया था. इन नेताओं में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav), बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (National President of Bahujan Samaj Party Mayawati) और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह (National President Chaudhary Jayant Singh) शामिल हैं, हालांकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विपक्षी दलों का कोई भी नेता शामिल नहीं हो रहा है. पहले समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने यात्रा में न शामिल होने का निर्णय लिया और राहुल गांधी को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया, अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण स्वीकार करते हुए राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इससे पहले राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने भी यात्रा में शामिल न होने का निर्णय लिया था.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, भारत जोड़ो यात्रा के लिए दीं शुभकामनाएं