उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने ट्वीट के जरिए दी भारतीय वायुसेना को बधाई, कही यह बात - पीओके

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री  व बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाजों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान.

मायावती

By

Published : Feb 26, 2019, 2:18 PM IST

लखनऊ : भारतीय वायुसेना के पाक अधिकृत काश्मीर में 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों से हमले के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाजों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसके अलावा यह भी कहा है कि अगर प्रधानमंत्री सेना को पहले ही फ्री हैंड दे दिए होते तो ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दुःखद व अति-चिन्तित करने वाली घटनायें नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते.

इससे पहले एएनआई के हवाले से मिली खबर के अनुसार भारतीय वायुसेना के 12 विमानों ने देर रात तकरीबन 3:30 बजे पाक अधिकृत काश्मीर में 1000 किलो बम बरसाए गए. भारतीय वायुसेना के इस बड़ी कार्रवाई में आतंकियों के कई लांचपैड को तबाह कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details