लखनऊ: मयावती ने कहा है कि वह NRC और CAA का विरोध शुरू से कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी, लेकिन अन्य पार्टियों की तरह हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने में विश्वास नहीं रखती हैं.
हम हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने में विश्वास नहीं करते: मायावती - NRC और CAA
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि हमने हमेशा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है. हम शुरू से ही इसका विरोध करते रहे हैं, लेकिन अन्य पार्टियों की तरह हम सार्वजनिक संपत्ति और हिंसा को नष्ट करने में विश्वास नहीं करते हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी लगातार नागरिकता संशोधन एक्ट और एनआरसी का शुरू से विरोध कर रही है, लेकिन हमारी पार्टी का तरीका अन्य पार्टियों से थोड़ा अलग है. हमारी पार्टी पूरी अनुशासन में रहकर प्रदर्शन करती है. बगैर अनुमति कोई प्रदर्शन नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हम सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने आगजनी और तोड़फोड़ में विश्वास नहीं करते.
मायावती ने की कार्यकर्ताओं से अपील
मायावती ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी हालत में सड़क पर नहीं उतरें. सिर्फ ईमेल, पत्राचार और ज्ञापन आदि के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करें.