लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया. मायावती ने कहा कि देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा व संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर की जयंती लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में मना रहे हैं. वहीं बीएसपी के नेतृत्व में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का बसपा अध्यक्ष मायावती ने तहे दिल से आभार प्रकट किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र और राज्य की सरकारों पर दलितों, पिछड़ों, उपेक्षित वर्ग के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का भी आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि इस महामारी के चलते पूरे देश में खासकर दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अन्य उपेक्षित लोगों की दुर्दशा देखने को मिली है. इससे फिर से अब यह बात काफी हद तक स्पष्ट हो जाती है कि इनके प्रति केंद्र और राज्य सरकारों की अभी तक जातिवादी मानसिकता पूरे तौर से बदली नहीं है.
सरकार करे समस्याओं का हल
मायावती ने कहा कि कोरोना से पीड़ितों में लगभग 90% लोग उपेक्षित वर्ग के हैं. ज्यादातर लोगों की यह शिकायतें हैं कि जिनके पास कोई राशन कार्ड आदि नहीं है, उन्हें अभी तक राशन भी नहीं मिल पा रहा है. सरकार को इसका जल्द ही कोई न कोई हल जरूर निकालना चाहिए. वरना ये लोग कोरोना से कम बल्कि भूखे रहकर ज्यादा मर जाएंगे.