लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने यूपी पंचायत चुनाव बीतने के बाद कई मंडलों के जोनल को-ऑर्डिनेटर बदल दिए हैं. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली को कई मंडलों की जिम्मेदारी दी गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने पंचायत चुनाव में सफलता और असफलताओं वाले जगह पर संगठन की कमान दूसरे लोगों को दी है. कई मंडल व को-ऑर्डिनेटर इधर से उधर भेजे गए हैं.
पंचायत चुनाव की समीक्षा के बाद फेरबदल की कवायद
मायावती ने पंचायत चुनाव की समीक्षा के बाद संगठन में मंडल व जोनल को-ऑर्डिनेटर के पदों पर फेरबदल किए हैं. इसके साथ ही कई जिलों में भी पार्टी के संगठन में फेलबदल किया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में 'मिशन 2022' के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा भरने के लिए संगठन में कुछ और महत्वपूर्ण बदलाव किए जाने के संकेत पार्टी के नेता दे रहे हैं.
इस तरह निभाई जाएगी जिम्मेदारी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंडलवार मुख्य सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति के साथ जिलावार मुख्य सेक्टर प्रभारी व जिलावार सेक्टर प्रभारी भी बनाए हैं. जिलों में नियुक्त मुख्य सेक्टर प्रभारी केवल संबंधित जिलों में ही बसपा के कार्यों को समय से पूरा कराएंगे. वहीं मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल स्तर पर संगठन का काम देखेंगे. जिला अध्यक्षों के फेरबदल में मायावती ने फतेहपुर जनपद में जिला पंचायत सदस्य न जीता पाने वाले बीएसपी जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम को हटाकर नीरज पासी को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष बनाया है.
'मिशन 2022' पर मायावती की नजर
पंचायत चुनाव में अपेक्षा से अधिक बसपा के प्रदर्शन के बाद अब मायावती अपना पूरा फोकस 'मिशन 2022' पर कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने संगठन में फेरबदल और चुनाव की समीक्षा को लेकर बैठक भी शुरू कर दी है. जातीय समीकरण के आधार पर मुख्य सेक्टर प्रभारियों के दायित्वों का निर्धारण संगठन में किया जा रहा है. अवध पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के पार्टी कैडर वाले विश्वास पात्र लोगों को मायावती जिम्मेदारी दे रही हैं. सेक्टर प्रभारियों को भी संगठन विस्तार में जिम्मेदारी दी जा रही है. मायावती मंडल स्तर की बैठक शुरू करके संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर अपना पूरा ध्यान दे रही हैं.
इन प्रमुख नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
प्रयागराज मंडल-बसपा सुप्रीमो मायावती ने इन लोगों को मंडलों में जिम्मेदारी दी है. जिनमें राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली को प्रयागराज मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है. एमएलसी भीमराव अंबेडकर, अमरेंद्र बहादुर पासी, दीपचंद गौतम, अतुल बहादुर, डॉ. जगन्नाथ पाल को भी मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है.