उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने ममता बनर्जी के साथ हुई घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण - assembly elections in West Bengal

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही इस घटना की जांच कराने की मांग की है.

बसपा सुप्रीमो मायावती.
बसपा सुप्रीमो मायावती.

By

Published : Mar 12, 2021, 5:56 PM IST

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की भी चुनाव आयोग से मांग की है.

मायावती ने किया ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव के दौरान अचानक घायल होना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मायावती ने ममता बनर्जी की शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है. इसके साथ साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसे गंभीरता से लेकर उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है.
सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ममता बनर्जी के साथ हुई घटना के मद्देनजर अपने बूते पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीएसपी के सभी उम्मीदवार और कार्यकर्ता पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details