Mayawati birthday : कार्यकर्ता धूमधाम से मनाएंगे जन्मदिन, ब्लू बुक का विमोचन करेंगी बसपा सुप्रीमो - BSP Public Welfare Day
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन (Mayawati birthday) मनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. लखनऊ स्थित स्टेट कार्यालय में जन्मदिन कल धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर गायक कैलाश खेर द्वारा गाया गया गाना भी रिलीज होगा.
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद मायावती का जन्मदिन कल पार्टी कार्यालय समेत प्रदेश भर में कार्यकर्ता धूमधाम से मनाएंगे. लखनऊ स्थित स्टेट कार्यालय पर भी जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार मायावती का जन्मदिन और भी खास होगा. इस मौके पर मशहूर बॉलीवुड गायक कैलाश खेर का मायावती पर गाया हुआ गाना लांच किया जाएगा. इसी गाने को बजा कर कार्यकर्ता मायावती का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. आशियाना स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गौतम के नेतृत्व में आयोजन होगा.
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन देश भर में खासकर उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ता जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएंगे. इस मौके पर मायावती बहुजन समाज पार्टी की ब्लू बुक "मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा भाग 18 और इसके अंग्रेजी संस्करण ए ट्रैवलॉग ऑफ माई स्ट्रगल: रिडेन लाइफ एंड बीएसपी मूवमेंट" का भी विमोचन करेंगी. बता दें, मायावती का जन्मदिन प्रदेशभर में कार्यकर्ता जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएंगे. पार्टी की तरफ से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे गरीबों, मजदूरों और असहाय के बीच जाकर उनके विभिन्न रूप से सहायता करें. मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी कार्यालय को झंडों से सजा दिया गया है. कार्यालय के बाहर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई हैं. इन होर्डिंग्स पर बसपा सुप्रीमो को आयरन लेडी बताया गया है.
इसके अलावा मायावती के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर ने जो गाना गाया है उसमें उन्हें देवी का अवतार बताया गया है. इसे लेकर विभिन्न दलों के नेता कटाक्ष भी कर रहे हैं. पूर्व सपा विधायक आजम खान ने गाने में उन्हें देवी बताए जाने पर तंज भी कसा है. बहरहाल मायावती का जन्मदिन मनाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. पार्टी मुख्यालय के अलावा शहर के विभिन्न बसपा कार्यालयों पर भी बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन मनाने की तैय़ारियां की गई हैं.
यह भी पढ़ें : Kite Festival in Lucknow : आसमान में रंग बिरंगी पतंगों के खूब लड़े पेच, मशहूर पतंगबाज हुए सम्मानित