उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने देशवासियों को दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं - up news

बसपा प्रमुख मायावती ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि गौतम बुद्ध के जीवन आदर्शों पर चलकर भारत देश को फिर से जगतगुरु बनने की जरूरत है.

mayawati-best-wishes-to-buddha-purnima
mayawati-best-wishes-to-buddha-purnima

By

Published : May 7, 2020, 10:38 AM IST

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस संकटकालीन दौर में पीड़ितों के लिए वही दया, करुणा, दानशीलता व इंसानियत की सख्त जरूरत दिखाई पड़ती है, जिसके लिए महात्मा गौतम बुद्ध ने सब कुछ त्याग कर अपना जीवन समर्पित कर दिया.

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जारी बयान में कहा कि एशिया के ज्योतिपुंज के रूप में माने जाने वाले महात्मा बुद्ध ने भारतीय इतिहास को सत्य पर ज्ञान से सुशोभित किया. उनके अनुयायियों में सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, महान सम्राट अशोक ने बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को अपने संविधान के मूल सूत्र के रूप में स्थापित कर सामाजिक क्रांति की मजबूत नींव डाली.

गौतम बुद्ध ने अशिक्षित, उपेक्षित व शोषित वर्ग के सभी लोगों को 'अप्प दीपो भव' अमर उपदेश दिया था. जिसका मतलब शिक्षित बनो खुद ऊपर उठो व अपना प्रकाश स्वयं बनो. इस उपदेश का वर्तमान में ज्यादा महत्व है. इस पर अमल करके महान लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकती है. इसके लिए हमारी पार्टी अपनी अलग पहचान के साथ लगातार प्रयास में संघर्षरत है. बीएसपी ने गौतम बुद्ध के मानवीय आदर्शों पर चलकर उत्तर प्रदेश में चार बार अपनी सरकार चलाई है.

उन्होंने आगे कहा कि बुद्ध के उपदेशों के आधार पर चलकर समतामूलक व्यवस्था समाज में स्थापित करने का भरसक प्रयास किया है. इतना ही नहीं बल्कि उनसे उनके नाम पर अनेकों संस्थाएं व कपिलवस्तु में हवाई पट्टी स्थापित करने का काम भी बीएसपी की सरकार में किया गया. इस कारण विश्व स्तर पर उत्तर प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा है. गौतम बुद्ध के जीवन आदर्शों पर चलकर भारत देश को फिर से जगतगुरु बनने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details