लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस पर चीन के साथ सीमा विवाद मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश की जनता परेशान है और सीमा पर विवाद चल रहा है. ऐसे में ये दोनों दल राजनीति कर रहे हैं.
भारत-चीन विवाद पर मायावती का बयान
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करके कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है की कोरोना वायरस के चलते जब देश की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है तब भी राजनीति की जा रही है. खासकर बीजेपी व कांग्रेस इसकी आड़ में घिनौनी राजनीति कर रहे हैं. अब चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर भी इनमें आरोप-प्रत्यारोप जारी है, जो देश हित में उचित नहीं है.